scorecardresearch
 

मानसून फेल हुआ तो लौटेगी महंगाई: राजन

वित्त मंत्रालय और इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती तो कर दी है लेकिन इसके साथ ही उसे नई समस्या दिखाई दे रही है. रेपो रेट में कटौती की घोषणा करते हुए रघुराम राजन ने केन्द्र सरकार को यह भी साफ भी कर दिया कि देश में महंगाई एक बार फिर दस्तक दे रही है.

Advertisement
X
File Image
File Image

वित्त मंत्रालय और इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती तो कर दी है लेकिन इसके साथ ही उसे नई समस्या दिखाई दे रही है. रेपो रेट में कटौती की घोषणा करते हुए रघुराम राजन ने केन्द्र सरकार को यह भी साफ भी कर दिया कि देश में महंगाई एक बार फिर दस्तक दे रही है.

Advertisement

खराब मानसून से गहरा हो जाएगा संकट
रघुराम राजन के कहा कि देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून उम्मीद पर खरा नहीं उतरा तो एक बार फिर खाद्य कीमतें आसमान छूने लगेंगी. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के आंकलन का हवाला देते हुए राजन ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों को कमजोर मानसून की आशंका दिखाई दे रही है लिहाजा केन्द्र सरकार को देश में खाद्य संतुलन बनाने की जरूरत है जिससे महंगाई को लगाम रख सके.

गौरतलब है कि केरल के ऊपर दक्षिण पश्चिम मानसून की धीमी रफ्तार की वजह से यह मौसम विभाग के पूर्वानुमान की तारीख से कुछ दिन देरी से आ सकता है. केरल के ऊपर मानसून के आगे बढ़ने की सामान्य तारीख एक जून है और मौसम विभाग ने 30 मई को मानसून केरल में आने का पूर्वानुमान जताया था.

निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मानसून सामान्य तारीख से तीन दिन पहले 16 मई को अंडमान निकोबार पहुंच चुका था लेकिन उसके बाद बंगाल की खाड़ी में पर्याप्त दबाव नहीं बनने से मानसून के रफ्तार में सुस्ती दिखाई दे रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि भारत के दक्षिण-पश्चिम मानसून को वायुमण्डल के ऊपरी सतहों से सपोर्ट नहीं मिल रहा है जिसके चलते मानसून के केरल तटों पर पहुंचने की स्थिति साफ नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement