scorecardresearch
 

रघुराम राजन को मिला धमकी भरा ई-मेल, पुलिस ने मामला दर्ज किया

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को धमकी भरा ईमेल मिला है. ई-मेल में उन्हें मारने और धन वसूली की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिये गूगल की मदद मांगी है.

Advertisement
X
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को धमकी भरा ईमेल मिला है. ई-मेल में उन्हें मारने और धन वसूली की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिये गूगल की मदद मांगी है.

Advertisement

राजन को जीमेल एकाउंट पर इस मेल के मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

साइबर के जांच अधिकारी मुकुंद पवार ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506-2 और आईटी कानून की धारा 66-डी के तहत मामला दर्ज किया है.

उन्होंने जांच के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि धमकी वाला ई-मेल आरबीआई के आधिकारिक ई-मेल पते पर पिछले महीने आया था.

पुलिस ने मेल के ब्यौरे की जानकारी नहीं दी लेकिन पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह मेल ‘आई 83847 ऐट जीमेल डाट काम’ से आया है और इसमें राजन को चेतावनी दी गई है कि उन्हें मार दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए सुपारी मिली है.

Advertisement

रिजर्व बैंक ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सम्पर्क किए जाने पर आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि राजन वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ विश्व बैंक समूह की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने गए हैं. उनकी टिप्पणी मिलने में कुछ समय लगेगा.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement