scorecardresearch
 

सुब्रमण्यम स्वामी ने PM को लिखी चिट्ठी, कहा- मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं RBI गवर्नर, इन्हें हटाओ

सुब्रमण्यम स्वामी ने 12 मई को कहा था कि आरबीआई गवर्नर की नीतियां हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं हैं. उन्हें वापस शिकागो भेज दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. पत्र में स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं और न ही उनकी नीतियां भारत के लिए सही हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी इस मांग के पीछे वजह यह है कि रघुराम राजन ने जानबूझ कर भारतीय अर्थव्यवस्था को डुबोया है. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के नाम पर उन्होंने जो ब्याज दरें बढ़ाई हैं वह काफी गंभीरता मामला है.'

'राजन को वापस भेजो शिकागो'
इसके पहले स्वामी ने 12 मई को कहा था कि आरबीआई गवर्नर की नीतियां हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं हैं. उन्हें वापस शिकागो भेज दिया जाना चाहिए.

'जितना जल्दी छुट्टी करो, अच्छा होगा'
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश हित में नजर नहीं आतीं. रघुराम राजन से देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, 'इससे बेरोजगारी बढ़ गई है. उसको जितना जल्दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो, भेजना चाहिए.'

Advertisement

'देश पर बुरा असर पड़ा'
बीजेपी नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी को देश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने मुद्रास्फीति के नाम पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जिसका बुरा असर देश पर पड़ा.

Advertisement
Advertisement