नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को लेकर लगातार बदलते नियमों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि RBI उसी तरह से नियम बदल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपड़े बदलते हैं.
RBI उसी तरीके से नियम बदल रही है, जिस तरीके से मोदीजी कपड़े बदलते हैं
— Office of RG (@OfficeOfRG) 20 December 2016
30 दिन में सवा सौ बार बदले नोटबंदी पर नियम
राहुल गांधी ने साथ ही कहा, 'पीएम मोदी ने देश से वादा किया था कि आप 30 दिसंबर तक बैंक में पैसे डाल सकते हैं, लेकिन कल नियम बदल दिया. तो क्या पीएम का वादा खोखला था.' उन्होंने कहा, 'पीएम के संबोधन में वजन होना चाहिए. 125 बार नियम बदले. इनके शब्द खोखले कैसे हैं, ये हम आने वाले वक्त में बताएंगे.'
#WATCH PM promised that people can deposit money till Dec 30 but yesterday again changed the rule. His words don't carry weight:Rahul Gandhi pic.twitter.com/5BuD8iXBIM
— ANI (@ANI_news) 20 December 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल नोटबंदी को लेकर लंबे समय से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. राहुल गांधी ने जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 8 नवंबर को लिया गया नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि किसान और गरीब के खिलाफ है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सारा कैश काला धन नहीं है. सिर्फ 6 प्रतिशत काला धन कैश के रूप में है. 94 प्रतिशत काला धन जमीन, सोना और विदेश में है. किसी के खाते में 15 लाख आए?
बता दें कि कुल 15.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 500 और 1,000 रुपये में से करीब 13 लाख करोड़ रुपये बैंकों में जमा होने के मद्देनजर सरकार ने बंद हुए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंक में जमा कराने के नियम में बदलाव किया. इसके तहत कोई व्यक्ति 30 दिसंबर तक 5,000 रुपये से ज्यादा पुराने नोट एक बार ही जमा कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें यह बताना होगा कि अब तक उन्होंने इसे क्यों नहीं जमा किया था. हालांकि इससे पहले केंद्र सरकार ने साफ किया था कि बंद हुए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 30 दिसबंर तक जब चाहे बैंकों में जमा कराया जा सकेगा.