एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का मानना है कि अगले तीन साल में भारतीय रिजर्व बैंक छह नए बैंकिंग लाइसेंस दे सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में नए बैंकिंग लाइसेंस पर परिचर्चा पत्र जारी किया है.
एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में पारेख ने कहा, ‘‘सालाना आधार पर आरबीआई अगले दो-तीन साल तक दो बैंकिंग लाइसेंस दे सकता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि अगले तीन साल में पांच या छह से ज्यादा लाइसेंस दिए जाएंगे.’’
उन्होंने कहा कि इससे देश में बैंकिंग परिचालन या बैंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पारेख ने कहा, ‘‘पूर्व में जिस तरह से बैंकिंग क्षेत्र को खोला गया है, यदि आप उससे अनुमान लगाना चाहें, तो मुझे नहीं लगता कि केंद्रीय बैंक एक ही दिन में 15 लाइसेंस दे देगा.’