scorecardresearch
 

RBI का निर्देश, डेबिट कार्ड पर भी लगेंगे फोटो

देश में बढ़ रहे डेबिट कार्ड यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए हैं. आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को डेबिट कार्ड पर भी खाताधारियों की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश में बढ़ रहे डेबिट कार्ड यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए हैं. आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को डेबिट कार्ड पर भी खाताधारियों की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. अभी तक ये सुविधा सिर्फ क्रेडिट कार्ड में ही उपलब्ध थी. साथ ही साथ अब ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इंश्योरेंस भी करा सकेंगे जिससे कार्ड के खोने की स्थिति में ग्राहक को उसका बीमा कवर भी मिल सकेगा.

Advertisement

आरबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक जिन ग्राहकों के पास पहले से ही डेबिट कार्ड है वो भी अपने कार्ड के रिन्यूअल के वक्त या नए कार्ड जारी कराते वक्त उस पर अपनी तस्वीर लगवा सकते हैं. आरबीआई ने बैंकों से अपने ग्राहकों के हस्ताक्षर को कार्ड पर लैमिनेट करने के लिए कहा है ताकि कार्ड खोने की स्थिति में धोखाधड़ी से बचा जा सके.

माना जा रहा है कि देश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए आरबीआई ने ये कदम उठाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साइबर क्राइम बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है और आए दिन बैंकों को ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकयतों से जूझना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement