बढ़ती महंगाई को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सालाना मौद्रिक नीति में सीआरआर में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट और रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया गया है.
सीआरआर बढ़ने से बैंकों के कोष से और 12,500 करोड़ रुपये केंद्रीय बैंक के नियंत्रण में चला जाएगा. सीआरआर में वृद्धि 24 अप्रैल से प्रभावी होगी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष में मुद्रास्फीति 5.5 प्रतिशत और आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया.