राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी को लेकर बहुत उत्साहित और आश्वस्त हैं. जेटली का मानना है कि केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जो फिलहाल 272 के पास पहुंच सकती है. तीसरा या चौथा मोर्चा तो केवल 20 से 30 सीटों में सिमट जाएगा.
अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी इस समय सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है. पिछले पांच महीनों के अंदर बीजेपी को लेकर जो माहौल देखा गया है, वह पहले 20 सालों में कभी नहीं देखा. यह अद्भुत है.
जेटली ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. भीड़ की भीड़ बीजेपी के साथ आ रही है. जेटली ने कहा, 'हमने कभी इस तरह के सपोर्ट के बारे में सोचा भी नहीं था.'
कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता के चलते बाकी सभी पार्टियां घबराई हुई हैं. कांग्रेस तो इस बार दहाई के आंकड़े पर सिमटने वाली है. जहां तक बात है तीसरे या चौथे मोर्चे की तो उन्हें 20 से 30 सीटें मिल सकती हैं. क्या वे कभी 272 का आंकड़ा छू पाएंगी?
जेटली ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है और उन्हें आगे लाने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत का दंगामुक्त देश बनाने के लिए एकसाथ मिलकर काम करना होगा. यहां हर किसी को बराबर का दर्जा देना होगा और किसी भी समुदाय को केवल वोटबैंक न समझकर उन्हें नागरिक समझना होगा.