scorecardresearch
 

आज तक के 'ऑपरेशन दंगा' पर आजम खान की सफाई, दोषी हूं तो सजा के लिए तैयार

मुजफ्फरनगर दंगों पर आज तक के ऑपरेशन दंगा के बाद सवालों के घेरे में उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें मुजफ्फरनगर दंगों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है और यूपी के किसी भी दंगे उनका हाथ नहीं है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

मुजफ्फरनगर दंगों पर आज तक के ऑपरेशन दंगा के बाद सवालों के घेरे में उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें मुजफ्फरनगर दंगों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है और यूपी के किसी भी दंगे उनका हाथ नहीं है.

Advertisement

देखें: मुजफ्फरनगर हिंसा पर आज तक का 'ऑपरेशन दंगा'

जब आजम खान से उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले तो स्टिंग ऑपरेशन को ही खारिज कर दिया और आज तक के सवालों पर सीधे-जवाब देने से बचते रहे.

पढ़ें: ऑपरेशन दंगा से तिलमिलाई यूपी सरकार

उन्होंने कहा कि इस स्टिंग में जो दिखाया गया उसपर मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता.

उन्होंने 'ऑपरेशन दंगा' पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अफसरों के मुंह में शब्द डाले गए. मैं चुनौती देता हूं कि यह साबित किया जाए कि मैं दंगों में शामिल था.

देखें: अपने ही गांव में शरणार्थी बन गए लोग

आजम खान ने कहा, 'मुझ पर दंगे कराने के आरोप लग रहे हैं, पर मेरा चरित्र ऐसा नहीं है. मैं ऐसा करने से पहले मरना पसंद करूंगा. आप मेरे फोन की जांच करा सकते हैं. सब कुछ रिकॉर्ड पर है. मैंने किसी भी अधिकारी को फोन नहीं किया.'

Advertisement

पढ़ें: मुलायम मुस्लिम कार्ड से करना चाहते हैं दंगे का डैमेज कंट्रोल

आजम खान ने कहा, 'स्टिंग ऑपरेशन करने वाले चैनल खुद मामले की जांच कर सकते हैं कि मैं इसमें शामिल था या नहीं. मैं स्थानीय प्रशासन को फोन करके एकतरफा कार्रवाई करने के लिए क्यों कहूंगा.'

Advertisement
Advertisement