scorecardresearch
 

उरी हमले से युद्ध जैसे हालात, भारत-पाक की दुश्मनी के शिकार हैं J-K के लोग: महबूबा

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 'आज तक' से बातचीत में इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ वो दुर्भाग्ययूर्ण है.

Advertisement
X
कई नेताओं ने की उरी हमले की निंदा
कई नेताओं ने की उरी हमले की निंदा

Advertisement

आंतकियों ने उत्तरी कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बटालियन मुख्यालय पर रविवार सुबह हमला कर दिया. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमले का मकसद क्षेत्र में ताजा हिंसा पैदा करना और युद्ध जैसी स्थिति बनाना है. मुख्यमंत्री ने जहां हमले को लेकर नाराजगी जताई वहीं उन्होंने मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की.

'जम्मू-कश्मीर के लोग चुका रहे कीमत'
महबूबा ने कहा कि उरी हमला भारत-पाक के बीच दुश्मनी बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में वातावरण दूषित करने के उद्देश्य से किया गया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत-पाक दुश्मनी का सबसे बड़ा शिकार रहा है और यहां के लोग पिछले छह दशकों से इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं. हिंसा के अपराधियों को समझना चाहिए कि हिंसक तरीकों से अतीत में कुछ भी नहीं मिला हैं और न ही भविष्य में इससे कुछ निकलेगा.

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग किया जाए. उरी हमले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 'आज तक' से बातचीत में इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ वो दुर्भाग्ययूर्ण है. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले पर दुख जताया और उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को डिप्लोमेसी बंद करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश भेजना चाहिए.

आतंकवाद से नहीं होगा कश्मीर मसले का हल
उरी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि कश्मीर मसले का हल आतंकवाद से नहीं होगा. बातचीत के माध्यम से इसे हल किया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उरी हमले में शहीद जवानों पर दुख व्यक्त किया और संवेदना जताई.

'सरकार के खिलाफ हो जाएंगे लोग'
शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि हमें नहीं लगता ये आतंकी हमला है, यह पाकिस्तान की तरफ से योजना बना कर किया गया हमला है. बात करने के लिए कोई जरूरत नहीं है, अब हमें कुछ कठोर एक्शन लेना होगा. अगर यह बंद नहीं होता तो लोग सरकार के खिलाफ हो जाएंगे.

Advertisement

पाकिस्तान एक आतंकी देश
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले पर निराशा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद और आतंकवादी समूह का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. इसकी पहचान कर इसे अलग-थलग कर देना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस हमले पर संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों के सामने भारत झुक नहीं सकता.

Advertisement
Advertisement