आंतकियों ने उत्तरी कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बटालियन मुख्यालय पर रविवार सुबह हमला कर दिया. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमले का मकसद क्षेत्र में ताजा हिंसा पैदा करना और युद्ध जैसी स्थिति बनाना है. मुख्यमंत्री ने जहां हमले को लेकर नाराजगी जताई वहीं उन्होंने मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की.
'जम्मू-कश्मीर के लोग चुका रहे कीमत'
महबूबा ने कहा कि उरी हमला भारत-पाक के बीच दुश्मनी बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में वातावरण दूषित करने के उद्देश्य से किया गया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत-पाक दुश्मनी का सबसे बड़ा शिकार रहा है और यहां के लोग पिछले छह दशकों से इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं. हिंसा के अपराधियों को समझना चाहिए कि हिंसक तरीकों से अतीत में कुछ भी नहीं मिला हैं और न ही भविष्य में इससे कुछ निकलेगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग किया जाए. उरी हमले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 'आज तक' से बातचीत में इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ वो दुर्भाग्ययूर्ण है. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले पर दुख जताया और उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Terrible news from Uri, 17 soldiers killed & many injured. May their souls rest in peace. Prayers for their families as also for the injured
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) September 18, 2016
बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को डिप्लोमेसी बंद करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश भेजना चाहिए.
Govt should stop the diplomacy of sarees, biryanis, sweets & shawls,should send a hard hitting message to them (Pak) instead: Jitendra Singh
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
आतंकवाद से नहीं होगा कश्मीर मसले का हल
उरी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि कश्मीर मसले का हल आतंकवाद से नहीं होगा. बातचीत के माध्यम से इसे हल किया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उरी हमले में शहीद
जवानों पर दुख व्यक्त किया और संवेदना जताई.
'सरकार के खिलाफ हो जाएंगे लोग'
शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि हमें नहीं लगता ये आतंकी हमला है, यह पाकिस्तान की तरफ से योजना बना कर किया गया हमला है. बात करने के लिए कोई जरूरत नहीं है, अब हमें कुछ कठोर एक्शन लेना होगा. अगर यह बंद नहीं होता तो लोग सरकार के खिलाफ हो जाएंगे.
पाकिस्तान एक आतंकी देश
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले पर निराशा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद और आतंकवादी समूह का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. इसकी पहचान
कर इसे अलग-थलग कर देना चाहिए.
I am deeply disappointed with Pakistan’s continued and direct support to terrorism and terrorist groups.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
Pakistan is a terrorist state and it should be identified and isolated as such.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस हमले पर संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों के सामने भारत झुक नहीं सकता.
Strongly condemn cowardly attack at Uri in which 17 soldiers lost lives. India cannot be cowed down by such attacks.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2016