सेंसर बोर्ड के साथ तमाम विवादों और अदालत पहुंची लड़ाई के बाद एक कट के साथ 'उड़ता पंजाब' रिलीज के लिए तैयार है. इसे जीत की तरह देखते हुए फिल्म से जुड़े बॉलीवुड के लोगों और कुछ राजनेताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
आत्मविश्वास से भर गए हैं कश्यप
बॉलीवुड बिरादरी ने कहा- मील का पत्थर है कोर्ट का फैसला
फिल्म के मुख्य किरदार शाहिद कपूर ने ट्वीट कर कहा कि हाई कोर्ट का यह फैसला मील का पत्थर है. अब उड़ता पंजाब उड़ेगा और अभिव्यक्ति और आजादी की आवाज बनेगा. फिल्म को समर्थन देने के लिए सबका शुक्रिया. यह आप सबकी जीत है.
Landmark judgement#UdtaPunjab will fly and so will the voice of freedom and expression. Thank you all for the support. This is your victory
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 13, 2016
आलिया भट्ट ने कहा कि ..और आखिरकार उड़ता पंजाब उड़ेगा. यह अभिव्यक्ति की आजादी, हमारी न्यायपालिका, फिल्म उद्योग और मीडिया के साथ ही आप सबकी जीत है.
Here we come !!!!! #UdtaPunjabOn17thJune @shahidkapoor @diljitdosanjh #kareenakapoor @EkmainaurEktu7 @FuhSePhantom @balajimotionpic ⭐️⭐️⭐️
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 13, 2016
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने कहा कि ...और यह इंसाफ है. बॉम्बे हाई कोर्ट...उड़ता पंजाब ... बतौर फिल्म निर्माता मैं बहुत ताकतवर और आश्वस्त महसूस कर रहा हूं.
And justice there is!!!!!!!!! #BombayHighCourt ....#UdtaPunjab ...as a filmmaker I feel empowered and relieved!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) June 13, 2016
निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट का उड़ता पंजाब पर लैंडमार्क फैसला आया है. फिल्म बनाने वालों के लिए यह बड़ी जीत है.
Landmark judgement by the honorable Bombay High Court on #UdtaPunjab. Great victory for the filmmakers. 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) June 13, 2016
केजरीवाल ने कहा- असहिष्णुताओं पर करारा तमाचा
वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर सियासत करने का आरोप झेल रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उड़ता पंजाब पर आया कोर्ट का फैसला मोदी शासनकाल की असहिष्णुताओं पर करारा तमाचा है.
Udta punjab judgement is a tight slap on Modi regime's intolerance.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2016
राहुल गांधी को बोलने का नैतिक हक नहीं
केजरीवाल के सहयोगी संजय सिंह ने भी फिल्म पर आए कोर्ट के फैसले को सेंसर बोर्ड पर तमाचा बताया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पंजाब राज्य की हकीकत दिखाने वाली है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है. फिल्म को लेकर सारा विवाद केंद्र सरकार की मदद से चलाया जा रहा था.