scorecardresearch
 

कानून सबसे ऊपर है: कुलदीप बिश्‍नोई

हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है. राजनीतिक हलकों में इसपर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Advertisement
X
ओमप्रकाश चौटाला
ओमप्रकाश चौटाला

हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है. राजनीतिक हलकों में इसपर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. हालांकि ज्‍यादातर लोगों ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है और सभी के लिए बराबर है. पढ़ें चौटाला की सजा पर किसने क्‍या कहा...

Advertisement

कुलदीप बिश्‍नोई: हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्‍यक्ष कुलदीप बिश्‍नोई ने ओमप्रकाश चौटाला को सजा सुनाए जाने पर कहा, 'कोर्ट के फैसले से साबित हुआ कि कानून सबसे ऊपर है.'

बलबीर पुंज: चौटाला को सजा पर बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा, कानून सब के लिए बराबर है.

बाबा रामदेव: ओमप्रकाश चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा सुनाए जाने के मामले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार द्वारा विपक्ष के खिलाफ सीबीआई का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

भूपिंदर सिंह हुड्डा: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्दा ने कहा, कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है. एनडीए की सरकार के दौरान ये जांच शुरू हुई थी. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और कानून को हाथ में ना लें. उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं.

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर: बीजेपी के प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हम इस पर कोई टिप्‍पणी करना नहीं चाहते.

Advertisement
Advertisement