scorecardresearch
 

पढ़ें: सचिन के प्रदर्शन पर श्‍वेता सिंह से चैट

क्रिकेट की दुनिया में लगातार नई बुलंदियां हासिल करने वाले बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कभी-कभार दबाव में आ जाया करते हैं. उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि सेंचुरियन में अपना 50वां टेस्‍ट शतक पूरा करने से पहले वे दबाव में थे.

Advertisement
X

क्रिकेट की दुनिया में लगातार नई बुलंदियां हासिल करने वाले बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कभी-कभार दबाव में आ जाया करते हैं. उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि सेंचुरियन में अपना 50वां टेस्‍ट शतक पूरा करने से पहले वे दबाव में थे.

Advertisement

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्‍या दबाव में सचिन के प्रदर्शन में और निखार आ जाया करता है. कम से कम सेंचुरियन टेस्‍ट में उनके प्रदर्शन से तो ऐसा ही मालमू पड़ता है. अपेक्षाओं के दबाव और दर्शकों के शोर-शराबे से उबरकर बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने वाले सचिन पर चैट के जरिए आपके सवालों के जवाब देंगी आजतक की एंकर श्‍वेता सिंह. आप अपने सवाल अभी से पूछ सकते हैं. जवाब शाम 4 बजे से दिए जाएंगे.

LIVE चैट

Advertisement
Advertisement