scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों की जांच के लिये तैयार हूं: कलमाड़ी

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की नियुक्त की गयी उच्च स्तरीय समिति को सभी तरह का समर्थन देने के लिये तैयार हैं, जो इस टूर्नामेंट से संबंधित भ्रष्टाचार आरोपों की जांच के लिये गठित की गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की नियुक्त की गयी उच्च स्तरीय समिति को सभी तरह का समर्थन देने के लिये तैयार हैं, जो इस टूर्नामेंट से संबंधित भ्रष्टाचार आरोपों की जांच के लिये गठित की गयी है.

भ्रष्टाचार के आरोपों और महंगे ट्रेनिंग उपकरणों के लिये अपने प्रिय लोगों से करार करने की आलोचनायें झेल रहे कलमाड़ी ने सरकार की इस संबंध में की जानी वाली जांच का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस रिपोर्ट में सभी पहलुओं पर गौर किया जायेगा.

कलमाड़ी ने आयोजन समिति की विज्ञप्ति में कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित सभी मामलों की जांच के लिये समिति नियुक्त की है. हम इसका स्वागत करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि यह व्यापक होगी, जिसमें सभी पहलूओं की जांच की जायेगी. आयोजन समिति इस पैनल को हर तरह का सहयोग देकर खुशी महसूस करेगी.’

Advertisement

समिति की अगुवाई पूर्व महालेखा परीक्षक वी के शुंगलु करेंगे और तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेगे. यह विज्ञप्ति तब आयी है जब कैग ने राष्ट्रमंडल खेलों संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का आकलन करने की शुरूआत की जिसके तहत अधिकारी सभी स्टेडियमों का दौरा करेंगे और सारे रिकार्ड चेक करेंगे.

कलमाड़ी ने आयोजन समिति की मदद के लिये दिल्ली के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘हम सभी का धन्यवाद देना चाहेंगे, विशेषकर दिल्ली के लोगों का. हम इस बात से खुश हैं कि एथलीटों ओर अधिकारियों ने उनके लिये किये गये इंतजामों की प्रशंसा की.’

Advertisement
Advertisement