केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने साफ कर दिया है कि वह दबाव में अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगी. साथ ही कहा कि उन्हें पद का कोई लालच भी नहीं है.
आपको बता दें कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही शीला दीक्षित पर इस्तीफा देने का दबाव रहा है. हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, हालांकि उन्होंने इसे महज औपचारिक बैठक बताया था.
केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब तक पांच गर्वनर इस्तीफा दे चुके हैं. बीएल जोशी (उत्तर प्रदेश), एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़), अश्विनी कुमार (नागालैंड) और बीवी वांचू (गोवा) ने हाल ही में इस्तीफा दिया था. केंद्र सरकार ने इनकी जगह नए राज्यपालों के नाम का भी ऐलान कर दिया है.