scorecardresearch
 

अर्थशास्‍त्री अमर्त्‍य सेन का पलटवार, बोले अटल बिहारी वाजपेयी कहें तो वापस कर दूंगा भारत रत्‍न

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखेन के विचार व्‍यक्‍त करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी कहें तो मैं भारत रत्‍न वापस कर दूंगा. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद चंदन मित्रा ने कहा था कि अमर्त्‍य सेन से भारत रत्‍न वापस ले लेना चाहिए और उसी संदर्भ में सेन ने यह प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
अमर्त्य सेन
अमर्त्य सेन

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखेन के विचार व्‍यक्‍त करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी कहें तो मैं भारत रत्‍न वापस कर दूंगा. गौरतलब है कि 1999 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उस दौरान अमर्त्‍य सेन को भारत रत्न से सम्‍मानित किया गया था.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद चंदन मित्रा ने कहा था कि अमर्त्‍य सेन से भारत रत्‍न वापस ले लेना चाहिए और उसी संदर्भ में सेन ने यह प्रतिक्रिया दी है.

वहीं मित्रा की टिप्पणी से बीजेपी ने अपने को अलग करते हुए कहा कि यह उनकी व्‍यक्तिगत सोच है, मुख्य विपक्षी दल की नहीं. बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य मुरली मनोहर जोशी ने मित्रा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘ये मित्रा के व्‍यक्तिगत विचार हैं.’

मित्रा की टिप्पणी पर सेन की इस प्रतिक्रिया को भी जोशी ने उनके ‘व्यक्तिगत विचार’ बताया जिसमें इस विश्व विख्यात अर्थशास्त्री ने कहा है कि ‘अगर अटल बिहारी वाजपेयी कहें तो मैं भारत रत्न वापस कर दूंगा.’

एनडीए सरकार के दौरान 1999 में भारत रत्न और उससे पहले 1998 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक भारतीय होने के नाते वह मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहेंगे. मोदी पर उनका आरोप है कि उन्होंने अल्पसंख्यकों को सुरक्षित महसूस कराने की पूरी कोशिश नहीं की. इस अर्थशास्त्री ने मोदी के विकास मॉडल से भी असहमति जताते हुए उसकी आलोचना की है.

Advertisement

इस पर मित्रा ने ट्वीट पर कहा है कि अमर्त्य सेन राजनीतिक बयानबाज़ी कर रहे हैं और 2014 के चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने पर उनसे भारत रत्न वापस ले लेना चाहिए. मित्रा ने आरोप लगाया कि सेन कांग्रेस की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement