scorecardresearch
 

माल्या बोले- भारत लौटने को तैयार, पर अभी वक्त सही नहीं

ब्रिटिश अखबार संडे गार्डियन में रविवार को छपे एक ई-मेल इंटरव्यू में माल्या ने कहा, 'मैं दिल से भारतीय हूं और मैं लौटना चाहता हूं. लेकिन, मुझे शक है कि वहां मुझे अपना पक्ष रखने के लिए उचित मौका दिया जाएगा.

Advertisement
X
माल्या ने कहा, 'मैं दिल से भारतीय हूं.'
माल्या ने कहा, 'मैं दिल से भारतीय हूं.'

Advertisement

देश के कई नामी बैंकों से 9000 करोड़ का कर्ज लेकर देश से भागने वाले किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने भारत लौटने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि वह लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी वक्त इसके लिए सही नहीं लगता है. माल्या ने ब्रिटेन में सामने आए एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है.

पक्ष रखने का उचित मौका न मिलने का शक
अखबार संडे गार्जियन में रविवार को छपे एक ई-मेल इंटरव्यू में माल्या ने कहा, 'मैं दिल से भारतीय हूं और मैं लौटना चाहता हूं. लेकिन, मुझे शक है कि वहां मुझे अपना पक्ष रखने के लिए उचित मौका दिया जाएगा. मुझे पहले ही बतौर अपराधी पेश किया जा चुका है. मुझे नहीं लगता कि लौटने के लिए यह सही वक्त होगा.'

पढ़ें: बजट सत्र के पहले दिन सदन में थे माल्या

Advertisement

लोकेशन के बारे में बताना होशियारी नहीं
अपने लोकेशन के बारे में पूछने पर माल्या ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अपने रहने की जगह के बारे में बताना होशियारी होगी. मैं कोई खूंखार अपराधी नहीं हूं कि ऑथोरिटीज को मेरी तलाश करने की जरूरत है. फिलहाल मैं सुरक्षित महसूस करना चाहता हूं.'

दोस्त के साथ निजी दौरे पर निकले माल्या
उन्होंने दोबारा सवाल किया कि आखिर उन्हें अपराधी के रूप में क्यों पेश किया जा रहा है? अपने भगोड़े होने की बात पर माल्या ने बताया कि वह दिल्ली से अपने एक दोस्त के साथ निजी दौरे पर निकले थे, किसी कारोबारी काम से नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले साल मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया, फिर भी मैं नहीं भागा.

लोन नहीं चुका पाना कारोबारी मामला
माल्या ने कहा कि लोन नहीं चुका पाना व्यासायिक मामला है. जब बैंक लोन देते हैं तो वह इससे जुड़े जोखिम से वाकिफ होते हैं. आखिरकार फैसला बैंक ही करते हैं, हम नहीं. माल्या 17 बैंकों के लोन चुकाने के दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कारोबार बढ़ रहा था. फिर अचानक गिरावट आ गई.

मुझे विलेन न बनाए मीडिया
माल्या ने कहा कि मुझे विलेन मत बनाइए. मेरे इरादे बिल्कुल अच्छे हैं. मैं तो इसलिए चुप हूं क्योंकि मुझे डर है कि दूसरों की तरह मेरे भी शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया जाएगा. इसके पहले रविवार को ही अहले सुबह माल्या ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि ब्रिटिश मीडिया उन्हें अपना शिकार बना रही है.

Advertisement

मीडिया से बात करने से इनकार
ट्वीट के जरिए उन्होंने मीडिया को संदेश दिया कि वह किसी से बात नहीं करेंगे. इसलिए कोई उनके पीछे भागकर अपना समय बर्बाद नहीं करें. उन्होंने लिखा, 'मैं यूके में मीडिया का शिकार बन रहा हूं. यह दुखद है कि वह सही जगह नहीं ढूंढ पा रहे हैं. मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा, इसलिए आप अपनी मेहनत बेकार नहीं करें.'

Advertisement
Advertisement