बीते 16 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए आईएसएस डीके रवि की मौत को लेकर अब एक नया दावा किया जा रहा है. सीबीआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि डीके रवि, रियल एस्टेट कारोबार में भारी नुकसान होने के चलते परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
सीबीआई ने हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की और पाया कि डीके रवि और उनके कुछ बैचमेट्स ने रियल एस्टेट कारोबार में काफी पैसा लगा रखा था, लेकिन उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. इसके साथ ही सीबीआई ने यह भी कहा कि रवि ने सुसाइड से पहले अपने बैच की महिला आईएएस को सिर्फ एक बार कॉल किया था. जबकि दावा किया जा रहा था कि रवि ने महिला आईएएस को 44 बार फोन किया.
कौन खराब कर रहा है डीके रवि की छवि?
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि कर्नाटक काडर के 2009 बैच के आईएएस की मौत को लेकर अभी पूरी तरह स्थिति साफ नहीं है. इस मामले में जांच लगातार जारी है. इस मामले से जुड़े कई अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि आखिर वो कौन से लोग हैं जो मृत आईएएस की छवि खराब करना चाह रहे हैं.
सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा, 'सीबीआई डीके रवि की मौत से जुड़े हर पहलू पर नजर रख रही है. मामले की तहकीकात जारी है. जल्द ही सच सामन आ जाएगा.' बता दें कि जांच में जुटी टीम ने डीके रवि केस से जुड़े फोरेंसिक सबूत, तस्वीरें और विसरा सैंपल को भी केंद्रीय फोरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा है.