नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के झटकों और तबाही से अभी हम उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के लगातार झटकों ने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया. ताजा भूकंप कई मायनों में अधिक खतरनाक है, क्योंकि इस बार धरती नेपाल और अफगानिस्तान में एक साथ आए तीन झटकों से कांपी थी.
1. भूकंप के इस दोहरे मार का एक केंद्र नेपाल रहा. कोडारी में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई.
2. अफगानिस्तान में भूकंप का दूसरा केंद्र रहा. यहां इसकी तीव्रता 6.9 और फिर 6.2 मापी गई.
3. कोडारी नेपाल के दोलाखा और सिंधूपालचौक के बीच है.
4. भूकंप का केंद्र जमीन से 19 किमी नीचे रहा.
5. भारत में दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
6. दिल्ली-एनसीआर में 12:35 के कुछ देर बाद 1 बजकर 10 मिनट पर दोबारा झटके महसूस किए गए.
7. भूकंप के झटके करीब 1 मिनट 30 सेकेंड तक महसूस किए गए.
8. बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
9. भूकंप के मद्देनजर नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की है: (+977) 9851107021, (+977) 9851135141