नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी का दामन छोड़कर ये साबित कर दिया कि वो मझधार में फंसने वाले आदमी नहीं हैं. सही और गलत के बीच में वे लंबे समय तक फंसे नहीं रह सकते थे. सोमवार को उन्होंने यही किया और लंबे समय से अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे सिद्धू ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. ये हैं वो वजहें जिनकी वजह से उन्होंने बीजेपी को बाय-बाय बोला.
1. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के परिवारवाद से थे बेहद खफा.
2. शिअद की मौकापरस्त फितरत इन्हें नागवार गुजरी.
3. रिपोर्टों की मानें तो अंदरखाने शिअद के दिग्गज इनकी काट करने में जुट गए थे.
4. पिछले लोकसभा चुनावों में अपने आप को किनारे किए जाने से थे हैरान.
5. लोकसभा चुनावों में अरुण जेटली के लिए हद से ज्यादा मोहब्बत बढ़ना भी इन्हें रास नहीं आया और मामला तब बढ़ गया जब इनका टिकट अमृतसर से कट गया.
BJP सांसद नवजोत सिद्धू ने किया राज्यसभा से रिजाइन
6. जनता से अकालियों के खत्म होते जुड़ाव से परेशान थे.
7. ड्रग माफियाओं के खिलाफ बराबर सिद्धू मोर्चा खोलते रहे हैं.
8. भ्रष्टाचार के खिलाफ भी ये अपनी पत्नी के साथ पंजाब में क्रांति करते रहे हैं.
9. मोदी सरकार के दूसरे बड़े फेरबदल में अपने आपको न पाने से भी थे टेंशन में.