scorecardresearch
 

बागी सांसदों का दावा और टूटेगी सपा

सरकार को बचाने की दौड़ तेज होने के बीच समाजवादी पार्टी के तीन बागी सांसदों ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की. इन सांसदों का दावा है कि कुछ और सांसद सपा को छोड़ देंगे.

Advertisement
X

सरकार को बचाने की दौड़ तेज होने के बीच समाजवादी पार्टी के तीन बागी सांसदों ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की. इन सांसदों का दावा है कि कुछ और सांसद सपा को छोड़ देंगे. बाकी सपा नेता मुनव्वर हसन ने दावा किया कि लोकसभा में सपा के दस सदस्य पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं और वे 22 जुलाई को सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हसन ने संवाददाताओं से कहा मायावती के नेतृत्व में हम केन्द्र सरकार को पराजित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विश्वास मत से पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा हमें शत प्रतिशत यकीन है कि हम विश्वास मत में सरकार को परास्त कर देंगे. आपको यह देखकर हैरत होगी कि कौन कौन लोग सरकार के खिलाफ वोट दे रहे हैं.
हसन और दो अन्य बागी सपा सांसदों राज नारायण बुधोलिया तथा जय प्रकाश रावत ने आज सुबह मायावती से मुलाकात की.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने हालांकि कहा है कि उनकी पार्टी एकजुट है.

Advertisement
Advertisement