scorecardresearch
 

मंदी बढ़ी पर बेरोजगारी को रोका: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और 9 फीसदी का विकास लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल किया जाएगा.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और 9 फीसदी का विकास लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार पर छाई मंदी के असर से निपटने के लिए हम कड़े कदम उठा सकते थे लेकिन उससे बेरोजगारी बढ़ती, इसलिए ऐसा नहीं किया गया. महंगाई रोकना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. खाद्य कीमतें ना बढ़े इसकी कोशिशें की गईं.

किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हम ऐसे उपाए करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे किसानों की आत्महत्या को रोकने में मदद मिले. उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है इसलिए हमने कृषि के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया भी है.

उन्होंने कहा कि हमने तटीय सुरक्षा को और भी मजबूत बनाया. सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए जाएंगे. सुरक्षा मसले पर हम सभी से बात करने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement