नोबेल शांति पुरस्कार के विजेताओं का चयन करने वाली समिति इस साल के पुरस्कार के लिए 237 नामों पर विचार करेगी. यह जानकारी नोबेल पुरस्कार समिति के एक अधिकारी ने आज यहां दी.
पिछले साल के 205 नामांकन के रिकार्ड को पार करते हुए इस बार अधिक नाम आये है. समिति के गीर लुंडेस्टेड ने कहा कि पिछली बार 199 लोगों और 38 संगठनों के नाम थे.