scorecardresearch
 

राजपथ पर योगाभ्यास कर भारत ने फिर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिल्ली के राजपथ पर पहले इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर भारत ने नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है. योग दिवस पर एक साथ करीब 35 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली के राजपथ पर पहले इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर भारत ने नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है. योग दिवस पर एक साथ करीब 35 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement

राजपथ पर योग के आयोजन की जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय के कंधों पर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई बड़े नेताओं ने भी राजपथ जाकर योग किया. हालांकि रिकॉर्ड बनने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये था इससे पहले का रिकॉर्ड
इससे पहले 19 नवंबर 2005 को ग्वालियर में 29,973 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड बनकर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ था. इसका आयोजन विवेकानंद केंद्र ने किया था.

Advertisement
Advertisement