दिल्ली के राजपथ पर पहले इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर भारत ने नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है. योग दिवस पर एक साथ करीब 35 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
राजपथ पर योग के आयोजन की जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय के कंधों पर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई बड़े नेताओं ने भी राजपथ जाकर योग किया. हालांकि रिकॉर्ड बनने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये था
इससे पहले का रिकॉर्ड
इससे पहले 19 नवंबर 2005 को ग्वालियर में 29,973
लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड बनकर 'गिनीज
बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ था. इसका आयोजन विवेकानंद केंद्र ने किया था.