उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है.
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रवेश
मौसम विभाग का कहना है कि 25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है. इसी दौरान 26 तारीख से उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी दाखिल होने जा रहा है.
उत्तराखंड में 26 और 27 जुलाई के लिए रेड वॉर्निंग
मानसून और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में टकराव के चलते उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में अतिवृष्टि की आशंका भी प्रबल हो गई है. अतिवृष्टि की आशंका गहराने के साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26 और 27 तारीख को रेड वार्निंग जारी कर दी है.
गढ़वाल इलाके पर बारिश की सबसे बड़ी मार
ऐसा अनुमान है कि कुंमायूं और गढ़वाल दोनों ही इलाकों में जोरदार बारिश होगी, लेकिन इस बार मूसलाधार बारिश की सबसे बड़ी मार गढ़वाल इलाके पर पड़ सकती है. यहां पर टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में घने बादलों ने डेरा डाल लिया है और कई इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. उधर दूसरी तरफ कुंमायूं इलाके में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश की पूरी संभावना है. इस आशंका के चलते मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है.
हिमाचल प्रदेश में भी जारी की गई रेड वॉर्निंग
हिमाचल प्रदेश में अगले पूरे हफ्ते ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. हिमाचल में झमाझम बारिश का दौर 25 तारीख से शुरू होकर 27 तारीख तक चलेगा. मौसम विभाग ने यहां पर 26 और 27 जुलाई के लिए रेड वॉर्निंग जारी की है. उसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन इस बारिश से भी नुकसान होने की आशंका के चलते स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर में जारी की गई ऑरेंज वॉर्निंग
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भी 26 और 27 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और मानसून में टकराव की आशंका के चलते ऑरेंज वॉर्निंग जारी कर दी गई है. हरियाणा, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है.
दिल्ली NCR में 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 26 जुलाई से बारिश और तेज हो जाएगी. झमाझम बारिश का दौर 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक चलेगा. दिल्ली एनसीआर में 28 और 29 जुलाई को 7 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में 26 जुलाई और 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश की आशंका है. इसके अलावा मध्य भारत और पश्चिम भारत में मानसून की झमाझम बारिश लोगों को सराबोर करती रहेगी.