scorecardresearch
 

बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की रेड वॉर्निंग जारी की है. इन सभी राज्यों में कई स्थानों पर हर रोज 12 से लेकर 25 सेमी या इससे अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मौसम विभाग ने बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की रेड वॉर्निंग जारी की है. इन सभी राज्यों में कई स्थानों पर हर रोज 12 से लेकर 25 सेमी या इससे अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement

मौसम विभाग का राज्यों को अलर्ट
झमाझम बारिश का यह सिलसिला अगले 3 से 4 दिन तक चलने का अनुमान है. अतिवृष्टि की इस आशंका के चलते मौसम विभाग ने संबंधित राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं दक्षिण पूर्व दिशा में सीधी बह रही हैं. इससे हिमालय की तलहटी में घने बादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

तीन- चार दिनों तक भारी बारिश
मानसून का अक्ष भी हिमालय की तलहटी में पहुंच चुका है. इस वजह से बिहार और इससे लगे हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने बादल बनने लगे हैं. पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में मौसम की जोरदार गतिविधि शुरू हो चुकी है. इसके चलते मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इन सभी इलाकों में अगले तीन- चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

हिमालयी क्षेत्रों में भी भारी बारिश
मानसून में बिहार, यूपी और असम में अब तक हुई बारिश सामान्य से काफी कम रही है. लेकिन अगले तीन- चार दिनों में इस स्थिति में जबरदस्त बदलाव होने की आशंका है. जानकारों के मुताबिक नेपाल में हिमालयी क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा.

बढ़ गया है बाढ़ का खतरा
ऐसे में उत्तरी बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बाढ़ की आशंका भी गहरा रही है. इन सब आशंकाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने सबसे बड़ी वॉर्निंग यानी रेड वॉर्निंग जारी कर दी है. सारी सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement