scorecardresearch
 

हाफिज और लखवी के खिलाफ रेडकार्नर नोटिस जारी

26/11 हमले के मुख्य आरोपी हाफिज सईद औऱ जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. दोनों ही लोग पाकिस्तान में छिपे हैं.

Advertisement
X

मुंबई हमले के मामले में भारत को कूटनीतिक तौर पर एक और कामयाबी मिली है. 26/11 हमले के मुख्य आरोपी हाफिज सईद औऱ जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. दोनों ही लोग पाकिस्तान में छिपे हैं.

26/11 के मुख्‍य आरोपी हैं हाफिज और लखवी
हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पाकिस्तान के लिए इन्हें पनाह देते रहना आसान नहीं होगा. इंटरपोल ने ये कार्रवाई भारत की गुजारिश पर की है. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज और लखवी पाकिस्तान में है. इन दोनों ने ही देश पर सबसे बड़े हमले की साजिश रची थी. कसाब समेत दस आतंकवादियों को भारत भेजने और तबाही मचाने की ट्रेनिंग भी इन्होंने ही दी थी.

पाकिस्‍तान की बढ़ेंगी मश्किलें
भारत ने मुंबई हमले के जो डोजियर पाकिस्तान को सौंपे थे उसमें भी हाफिज और लखवी मुख्य आरोपी थे. पाकिस्तान ने अबतक हाफिज और लखवी को भारत को सौंपने के बाबत कुछ नहीं कहा है. ऐसे में रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से उसके लिए भी मुश्किलें बढ़ जाएगीं.

Advertisement
Advertisement