scorecardresearch
 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करनी चाहती है रेडक्रास

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास सोसायटी ने नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने और नक्सल प्रभावित जिलों में काम करने की पेशकश की है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास सोसायटी ने नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने और नक्सल प्रभावित जिलों में काम करने की पेशकश की है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास सोसायटी ने छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने और राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित दंतेवाड़ा तथा बीजापुर जिलों में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में काम करने की पेशकश की है. सोसायटी ने इसके लिए प्रदेश सरकार से सहयोग का आग्रह किया है.

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी (आई.सी.आर.सी) के भारत स्थित उप क्षेत्रीय प्रमुख याहिया अलीब के नेतृत्व में रेडक्रॉस प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री को अपने प्रस्तावों से अवगत कराया था.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रेडक्रॉस प्रतिनिधियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नक्सल प्रभावित दोनों जिलों में रेडक्रास से संबंधित चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Advertisement