कर्नाटक के मंत्रियों, जी जनार्दन रेड्डी और जी करुणाकर रेड्डी ने रविवार को बिना किसी पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज और प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदयुरप्पा से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों पर प्रदेश में अवैध खनन के आरोप लग रहे हैं.
रेड्डी बंधुओं की करीबी मानी जाने वाली सुषमा और येदियुरप्पा से मुलाकात के एक दिन पहले, शनिवार को येदियुरप्पा ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदंबरम, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जनार्दन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने और उनके भाई राजस्व मंत्री करुणाकर रेड्डी ने सुषमा को सभी स्थितियों से अवगत कराया. जनार्दन ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘हमने सुषमा को हर बात विस्तार से बताई, जिसके बाद उन्हें पूरे घटनाक्रम और कांग्रेस की रणनीति के बारे में पता चला.’’ उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है. कांग्रेस अपनी छवि खो चुकी है. उनके पास लड़ने के लिए कुछ नहीं है. कांग्रेस की रणनीति जो कुछ भी है, वह पूरी तरह असफल होगी.’’