कनार्टक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों रेड्डी को क्लीन चिट देने के बीच भाजपा रविवार को विपक्ष के साथ इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई का निश्चय करती दिखी.
येदियुरप्पा ने अवैध खनन और लौह अयस्क के अत्यधिक निर्यात के आरोपों का सामना कर रहे जी. जनार्दन रेड्डी और जी. करुणाकर रेड्डी को पाक-साफ करार देते हुए यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं 101 प्रतिशत विश्वास से कह रहा हूं कि रेड्डी बंधुओं के खिलाफ कोई पुख्ता आरोप नहीं है, उनके विरुद्ध कोई सुबूत नहीं है. विपक्ष को उच्च न्यायालय की शरण में जाने दीजिये.
रेड्डी बंधुओं को मंत्रिमण्डल से हटाने के विपक्ष के दबाव तले आए मुख्यमंत्री का यह बयान उनके तथा आरोपी भाइयों के बीच रविवार सुबह नाश्ते के दौरान हुई बैठक के बाद आया. येदियुरप्पा ने रेड्डी बंधुओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सम्भावना के बारे में पूछने पर कहा कि रेड्डी बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता. उनके विरुद्ध कोई भी सुबूत नहीं है.
प्रदेश में अवैध खनन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि रेड्डी बंधु अवैध खनन के लिये किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं हैं.