पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने सोमवार को कहा कि रसोई गैस और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में शीघ्र कमी की जा सकती है.
कांग्रेस पार्टी की छात्र ईकाई नेशनल स्टूडेट्स यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष हिबी इडेन के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में देवड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में एक बार फिर कटौती करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार अभी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को हुए नुकसान का जायजा ले रही है. देवड़ा ने कहा कि हम अभी उनके नुकसान का जायजा ले रहे हैं. एक बार जब हम नुकसान का जायजा ले रही है.
देवड़ा ने कहा कि हम अभी उनके नुकसान का जायजा ले रहे हैं. एक बार जब हम नुकसान का जायजा ले लेंगे तब हम इन उत्पादों की नई कीमत तय करेंगे. सरकार ने कुछ दिनों पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी लेकिन रसोई गैस की कीमत ज्यों की त्यों रहने दी गई थी.
देवड़ा ने कहा कि अगले संशोधन, जो शीघ्र ही होंगे, में रसोई गैस की कीमत कम हो सकेगी. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में जब कभी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तब किरोसीन की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएगी.