scorecardresearch
 

खालिस्तान समर्थकों को भारत की दो टूक, बोगस मुद्दा है रेफरेंडम 2020, PAK की है चाल

भारत ने कहा है कि पंजाब में जनमत संग्रह की मांग को लेकर शुरू किया गया रेफरेंडम 2020 कुछ चुनिंदा सिखों द्वारा शुरू किया गया एक बोगस मुद्दा है. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत से दुश्मनी रखने वाला हमारा एक पड़ोसी इस मुद्दे को हवा दे रहा है.

Advertisement
X
खालिस्तान के खिलाफ सिखों का प्रदर्शन (फाइल फोटो-एएनआई)
खालिस्तान के खिलाफ सिखों का प्रदर्शन (फाइल फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • बोगस और बेकार मुद्दा है रेफरेंडम 2020
  • पाकिस्तान समर्थित सिख दे रहे हैं हवा
भारत ने कहा है कि पंजाब में जनमत संग्रह की मांग को लेकर शुरू किया गया रेफरेंडम 2020 कुछ चुनिंदा सिखों द्वारा शुरू किया गया एक बोगस मुद्दा है. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत से दुश्मनी रखने वाला हमारा एक पड़ोसी इस मुद्दे को हवा दे रहा है.

राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि रेफरेंडम 2020 को हवा देने वालों को अपने समुदाय को नाममात्र का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि ये लोग बेचैन हो रहे हैं और आतंकवाद की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार है जब एक बड़े भारतीय राजनयिक ने रेफरेंडम 2020 के खिलाफ पहली बार कुछ कहा है.

पाकिस्तान का एजेंडा है रेफरेंडम 2020

Advertisement

रेफरेंडम 2020 के कर्ताधर्ताओं को पाकिस्तान का एजेंट करार देते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे पड़ोसी द्वारा समर्थन पाते हैं जो हमेशा से हमारे खिलाफ रहा है, ये लोग उसी देश के एजेंट है, ये लोग झूठा एजेंडा और प्रोपगैंडा फैलाते हैं.

harshvardhan_101419115100.jpgअमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला

भारत के विकास में सिखों के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम बहुसंख्यक सिखों के कल्याण के लिए काम करते हुए रहेंगे और इन मुठ्ठीभर लोगों को किनारे कर देंगे. पारंपरिक सिख पगड़ी और सफेद कुर्ता पहने हर्षवर्धन श्रृंगला सिख एसोसिएशन ऑफ बाल्टीमोर गुरुद्वारा एवं सिख ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने भारत की नरेंद्र मोदी सरकार सिख समुदाय के साथ मिलकर काम करने को लेकर समर्पित है. हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अमेरिका में भारतीय दूतावास सिखों के धर्मगुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement