पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से जम्मू-कश्मीर में ‘जनमत संग्रह’ कराने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस विवादित द्विपक्षीय मुद्दे का यही एकमात्र हल है.
मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन के प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘कश्मीरी अवाम उनसे (भारत से) आजादी चाहती है. वे लोग जनमत संग्रह के जरिये एक फैसला करना चाहते हैं. भारत को यह मौका देना चाहिए और एक जनमत संग्रह कराना चाहिए क्योंकि इस समस्या का यही एकमात्र हल है.’
शरीफ ने कहा कि कश्मीरियों को अपनी आकांक्षाओं के मुताबिक अपना जीवन जीने का हक दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को इस महत्वपूर्ण बात को अवश्य समझना चाहिए. उन्होंने भारत से अपील की है कि वह कश्मीरियों की शिकायतों का निपटारा करने के लिये उनके साथ (कश्मीरियों के साथ) सच्ची वार्ता करे और उनकी रजामंदी से कश्मीर मुद्दे का हल करे.
शरीफ ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे के हल के बगैर क्षेत्र में किसी तरह की शांति या स्थायित्व नहीं आ सकती है. यह मुद्दा दोनों देशों के बीच दशकों से तनाव का एक कारण है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के नेताओं को यह महसूस करना चाहिए कि कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल दोनों देशों को अपनी उर्जा और संसाधनों को आर्थिक विकास तथा गरीबी उन्मूलन में लगाने के प्रति सक्षम बनायेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों की हिमायत की है. कश्मीर मुद्दे का हल क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद पहुंचायेगा.’