scorecardresearch
 

FDI को मिली लोकसभा की मंजूरी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के फैसले को सदन की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के फैसले को सदन की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के फैसले के विरोध में विपक्ष के प्रस्ताव को लोकसभा में हार मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'एफडीआई को लोकसभा की मंजूरी मिल गई है.'

राज्‍यसभा में 6 व 7 तारीख को चर्चा
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार राज्यसभा में आंकड़े को लेकर निश्चिंत है. उन्होंने कहा, 'हमें राज्यसभा के आंकड़े पर विश्वास है.' राज्यसभा में इस विषय पर 6 और 7 दिसम्बर को चर्चा होगी और 7 दिसम्बर को मतदान होगा.

सरकार ने बताया 'सुधारों की जीत'
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ विपक्ष के प्रस्ताव को लोकसभा द्वारा नामंजूर किए जाने पर कांग्रेस ने इसे 'सुधारों की जीत' बताया है.

अर्थव्‍यवस्‍था को मिलेगी मजबूती
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा द्वारा विपक्ष के प्रस्ताव को नामंजूर किये जाने के बारे में संवाददाताओं से कहा, ‘यह रिफॉर्म की जीत है. सदन ने सरकार के फैसले की जो पुष्टि की है, उससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. किसानों को फायदा होगा.’

Advertisement

विपक्ष से की सहयोग की अपील
मनीष तिवारी ने विपक्ष से अनुरोध किया कि वह अपनी जिद छोड़कर सरकार के इस रचनात्मक कदम पर पुनर्विचार करे.

लोकसभा में विपक्ष का प्रस्‍ताव गिरा
गौरतलब है कि दो दिनों की व्यापक चर्चा के बाद लोकसभा ने आज मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ पेश विपक्ष के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की ओर से रखे गये इस प्रस्ताव के पक्ष में 218 जबकि विरोध में 253 मत पड़े.

Advertisement
Advertisement