चंडीगढ़ में नारकोटिक्स विभाग के क्षेत्रीय निदेशक एसके सीकरी को सीबीआई ने रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा है. रविवार रात सीकरी जब दिल्ली में पीतमपुरा के एक व्यापारी से दो लाख रुपये ले रहे थे, तभी सीबीआई ने उन्हें धर दबोचा.
सूत्रों के मुताबिक किसी दवाई के क्लियरेंस के लिए पीतमपुरा के एक व्यापारी से सीकरी ने पांच लाख रुपये मांगे थे. आखिरकार सौदा दो लाख में पटा. डील के तहत रिश्वत लेने के लिए सीकरी प्रशांत विहार में पीवीआर के पास गए थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ से आई सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट वहां पहले से मौजूद थी और सीकरी को 2 लाख रूपए के साथ रंगे हाथों धर दबोचा. पीतमपुरा के जिस व्यापारी से घूस लेते सीकरी को गिरफ्तार किया गया वो एक फार्मास्यूटिकल कंपनी का मालिक है और हिमाचल प्रदेश के बद्दी कस्बे में उसकी कंपनी चलती है.