ऐसा लगता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा व रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान की दिलचस्पी राजनीति में बढ़ती जा रही है. रेहान बुधवार को संसद की कार्यवाही देखने पहुंचे, तो वे मीडिया के कैमरों से बच नहीं सके.
रेहान ने अपने कुछ दोस्तों के साथ करीब 15-20 मिनट तक संसद की कार्यवाही बड़े गौर से देखा. इस दौरान वे दोस्तों से सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा भी कर रहे थे. संसद से बाहर आते वक्त वे कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे, पर इसमें कामयाब नहीं हो सके. यकीनन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की कार्यवाही देखना उनके लिए अनोखा अनुभव रहा होगा.
रेहान वाड्रा लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मामा राहुल गांधी के रोड शो के दौरान भी देखे गए थे. ऐसे मौकों पर मीडिया की निगाहें भी जब-तब प्रियंका के परिवार के सदस्यों पर लगी रहती हैं.