scorecardresearch
 

रहमान को ऑस्‍कर पुरस्‍कार पर मिले टैक्‍स छूट: चिदंबरम

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के लिए मिले दो ऑस्‍कर पुरस्कारों पर कर में छूट दिए जाने का समर्थन किया.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के लिए मिले दो ऑस्‍कर पुरस्कारों पर कर में छूट दिए जाने का समर्थन किया.

पूर्व में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा कि यदि ऑस्‍कर का नकद पुरस्कार मिलता है तो मैं वित्त मंत्रालय से सिफारिश करूंगा कि इसे कराधान प्रक्रिया से अलग रखना चाहिए. राजस्व भवन की बुनियाद रखने के मौके पर आयोजित समारोह में चिंदबरम ने यह बात कही. यहां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड का दफ्तर होगा जो फिलहाल नार्थ ब्लाक में है.

चिदंबरम ने कहा जब मैं यहां आने के लिए कार में सवार हो रहा था तो हमें यह जोरदार खबर मिली कि एआर रहमान ने दोनों आस्कर जीत लिए जिसके लिए रहमान को नामांकित किया गया था. इस समारोह में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

यह पूछने पर कि क्या कर में छूट दी जाएगी, सीबीडीटी के अध्यक्ष एसएसएन मूर्ति ने सीधा जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि यह नीतिगत फैसले का विषय है. रहमान आज ऑस्‍कर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत और इसके बेहतरीन गाने जय हो के लिए पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
Advertisement