scorecardresearch
 

पाक गृहमंत्री मलिक ने की PM से मुलाकात

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. भारत-पाकिस्तान के बीच नए वीजा समझौते के बाद प्रधानमंत्री से रहमान मलिक ने मुलाकात की है. मलिक शनिवा को ही वित्तमंत्री पी चिदंबरम और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. भारत-पाकिस्तान के बीच नए वीजा समझौते के बाद प्रधानमंत्री से रहमान मलिक ने मुलाकात की है. मलिक शनिवा को ही वित्तमंत्री पी चिदंबरम और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश से शांति का संदेशा लेकर आए रहमान मलिक विवादों में भी घिर चुके हैं. विवाद की वजह बन गया है उनका एक बयान.

दिल्ली में मीडिया के सामने पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कई आतंकी वारदात के साथ बाबरी कांड का नाम भी जोड़ा है. रहमान मलिक ने कहा है कि 9/11, बॉम्बे ब्लास्ट और समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट को याद करने की जरूरत नहीं है, तो इसके साथ ही रहमान मलिक ने बाबरी कांड का नाम भी लिया.

आतंकी हमलों के साथ बाबरी कांड को जोड़े जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है क्योंकि साझा प्रेस कांफ्रेंस के वक्त रहमान मलिक के साथ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी बैठे हुए थे.

Advertisement
Advertisement