scorecardresearch
 

रीड ने न्यूजीलैंड को दिलाया ऐतिहासिक अंक

न्यूजीलैंड के युवा डिफेंडर विन्सटन रीड ने अंतिम सीटी बजने से 30 सेकेंड पहले गोल दागकर न सिर्फ अपनी टीम की हार टाली, बल्कि स्लोवाकिया के साथ 1-1 से ड्रा खेलने पर विश्व कप फुटबाल में पहली बार उसका खाता भी खोला.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड के युवा डिफेंडर विन्सटन रीड ने अंतिम सीटी बजने से 30 सेकेंड पहले गोल दागकर न सिर्फ अपनी टीम की हार टाली, बल्कि स्लोवाकिया के साथ 1-1 से ड्रा खेलने पर विश्व कप फुटबाल में पहली बार उसका खाता भी खोला.

Advertisement

जब लग रहा था कि पहली बार विश्व कप में भाग ले रहा स्लोवाकिया जीत के साथ ग्रुप एफ में अपने अभियान की शुरुआत करेगा तभी रीड ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. मैच में कुछ अवसरों पर गोल करने से चूकने वाले शेन स्मेलिज ने स्लोवाकिया के बाक्स में क्रास दिया जिसे रीड ने आठ गज की दूरी से गोल में पहुंचाकर स्टेडियम में बैठे न्यूजीलैंड के दर्शकों उल्लास से भर दिया.{mospagebreak}इससे पहले स्लोवाकिया के लिये 50वें मिनट में उसके अनुभवी स्ट्राइकर राबर्ट विटेक ने गोल किया था. पहले हाफ में गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाने वाले स्लोवाकिया को दूसरे हाफ के शुरू में ही अपने हमलावर तेवरों का तब फायदा मिला जब स्टेनिस्लाव सेस्ताक के दायीं तरफ से दिये गये क्रास पर विटेक ने रीड की हिचकिचाहट का फायदा उठाकर हेडर से गेंद को जाली में उलझाया.

Advertisement

रीड ने हालांकि अपनी इस गलती को आखिर में सुधार दिया और स्लोवाकिया एक अंक से ही संतोष करना पड़ा. विश्व कप में 28 साल बाद खेल रहे न्यूजीलैंड फुटबाल महासमर में पहली बार अंक हासिल करने में सफल रहा.

Advertisement
Advertisement