scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले नेहरू तारामंडल का कायाकल्प

छात्रों और शौकिया खगोलविदों के प्रिय ठिकाने नेहरू तारामंडल का कायाकल्प होने जा रहा है और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इसमें अति आधुनिक तकनीक वाले उपकरण और डिजिटल यंत्र लगेंगे.

Advertisement
X

छात्रों और शौकिया खगोलविदों के प्रिय ठिकाने नेहरू तारामंडल का कायाकल्प होने जा रहा है और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इसमें अति आधुनिक तकनीक वाले उपकरण और डिजिटल यंत्र लगेंगे.

Advertisement

1980 के शुरूआती दशक का प्रोजेक्टर अब हट जाएगा और उसका स्थान एक आधुनिक और डिजिटल उपकरण लेगा जिससे लोगों को दिखाए जाने वाले शो के प्रोग्रामिंग में सुधार आएगा.

जनता के लिए एक अप्रैल से बंद कर दिये गए तारामंडल के पुनर्निमाण में छह माह लगेंगे और राष्ट्रमंडल खेल से पहले यह आने वाले सैलानियों के लिए तैयार हो जाएगा.

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी की निदेशक प्रो. मृदुला मुखर्जी ने बताया, ‘सितंबर के अंत तक यानी राष्ट्रमंडल खेलों के समय तक हमलोगों को एक पुनर्निमित और नया तारामंडल मिल जाएगा जिसे आप देखेंगे तो पहचानेंगे तक नही.’ उन्होंने बताया कि तकनीकी सुधार के अलावा पूरी इमारत को नया रूप दिया जाएगा और ऑफिस से लेकर एयर कंडीशनिंग तक सब कुछ बदल दिया जाएगा.

दिल्ली विज्ञान केंद्र सहित देश के बड़े विज्ञान केंद्रों की देखभाल करने वाले नेशनल कांसिल फॉर साइंस म्यूजियम के साथ नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी ने करार किया है.

Advertisement

इस सुधार के साथ तारामंडल की बुनियादी सुविधा और उपकरण विश्व स्तर के हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement