संसद के बजट सत्र को एक महीना पूरा होने को है लेकिन अभी तक सांसद रेखा और सचिन तेंदुलकर एक बार भी सदन में नजर आए हैं.
राज्यसभा की मनोनीत सदस्य अभिनेत्री रेखा संसद के महत्वपूर्ण बजट सत्र के पहले चरण में एक भी दिन सदन में नजर नहीं आई और शुक्रवार को सदन ने इस अवधि के लिए उनकी छुट्टी को मंजूरी दे दी.
पीठासीन अध्यक्ष ई एम सुदर्शन नचिअप्पन ने प्रश्नकाल के बाद सदन को सूचित किया कि रेखा ने 21 फरवरी से 22 मार्च तक सदन से छुट्टी के लिए लिखित अनुमति मांगी है. सदन ने उन्हें इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी.
गौरतलब है कि रेखा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पिछले वर्ष 27 अप्रैल को उच्च सदन का सदस्य मनोनीत किया गया था. उसके बाद से दोनों ही महज दो तीन दिन ही सदन में आए हैं.
तेंदुलकर ने मौजूदा भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भाग लेने का उल्लेख करते हुए पूर्व में सदन से 21 फरवरी से सात मार्च तक छुट्टी मांगी थी. तेंदुलकर को भी छुट्टी की मंजूरी दे दी गई.