scorecardresearch
 

सहयोग न करने पर पाक से टूट सकते हैं रिश्‍ते: चिदंबरम

गृह मंत्री ने कहा है कि अगर पाक ने भारत के साथ सहयोग नहीं किया तो उसके साथ संबंध खत्‍म हो सकते हैं.

Advertisement
X

बहुत हो गई मान-मनौती, अब भारत का धैर्य जवाब देने लगा है. पाकिस्तान की पैंतरेबाजी से तंग आकर अब भारत उसके खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहा है. गृहमंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान को कड़ा पैगाम दिया है कि अगर उसने मुंबई हमले के आरोपियों को भारत के हवाले नहीं किया तो उसके साथ सारे कारोबारी रिश्ते खत्म किए जा सकते हैं.

पाकिस्तान के अड़ियल रवैये की वजह से भारत का धैर्य जवाब दे रहा है. मुंबई के हमलावरों को इंसाफ की दहलीज तक लाने की हमारी कोशिश पाकिस्तानी चालबाजी का शिकार हो रही है. इसीलिए भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहा है. गृहमंत्री पी चिदंबरम ने संकेत दिया है कि अगर पाकिस्तान इसी तरह भारत की मांगों को खारिज करता रहा तो भारत उसके साथ कारोबारी रिश्ते खत्म कर सकता है.

ब्रिटेन की एक मैगजीन को इंटरव्यू में चिदंबरम ने पाक को साफ लहजे में चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की जांच में मदद करने से इनकार किया तो भारत उसके साथ बिजनेस, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन से जुड़े सारे रिश्ते खत्म कर सकता है. हालांकि चिदंबरम ने इसकी कोई समय-सीमा तो तय नहीं की लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि पाकिस्तान को जल्द कार्रवाई करनी होगी.

इस सवाल के जबाव में कि मुंबई हमलों की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान भारत को कितनी मदद कर रहा है, चिदंबरम का सधा हुआ जवाब था - जीरो. गृहमंत्री ने पाकिस्तान के उस बयान को भी खारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा है कि भारत ने उसे अब तक कोई सबूत नहीं सौंपा है.

चिदंबरम ने कहा - मुंबई हमले में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयबा के हाथ होने के पुख्ता सबूत पाकिस्तान को सौंपे जा चुके हैं लेकिन पाकिस्तान ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. गृहमंत्री के इस बायन से साफ है कि पाकिस्तान की ना-नुकुर इस बार काम नहीं आएगी. इस बार उसे आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी ही होगी, वरना भारत उसके खिलाफ कार्रवाई करने से भी बाज नहीं आएगा.

Advertisement
Advertisement