निवेशकों के लिए भरोसेमंद कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 12 साल के अंतराल के बाद बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की जिससे विश्लेषकों का मानना है कि दीवाली से पहले बाजार में उत्साह आएगा.
धीरूभाई अंबानी द्वारा स्थापित कंपनी 1970 के दशक से खुदरा निवेशकों को आकषिर्त करती रही है. कंपनी के निदेशकमंडल ने शेयरधारकों को शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है. कंपनी का शेयर बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 1.57 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन इस घोषणा के बाद इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्त अधिकारी आलोक अग्रवाल ने कहा ‘‘निदेशक मंडल ने 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 13 रुपए का लाभांश देने की भी मंजूरी दी है.’’ विश्लेषकों ने कहा कि आरआईएल द्वारा आश्चर्यजनक तौर पर बोनस की घोषणा करने से गुरुवार को बाजार को निश्चित तौर पर उछाल मिलेगा. एसएमसी ग्लोबल के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा ‘‘यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए आश्चर्यजनक तोहफा है और निवेशक इससे उत्साहित होंगे. पिछले कुछ दिनों से उम्मीद से कमतर प्रदर्शन कर रहे शेयर के मजबूती के साथ खुलने की उम्मीद है. यह आरआईएल द्वारा निवेशकों का भरोसा हासिल करने की उम्मीद है.’’ इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर 1997 में बोनस शेयर की घोषणा की थी.