मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात में अपने पेट्रोल पंपों से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के बराबर मूल्य पर पेट्रोल की बिक्री शुरू कर दी है.
कंपनी के प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘आरआईएल के गुजरात भर में फैले 162 पेट्रोल पंपों का आज फिर से परिचालन शुरू हो गया. पेट्रोल की बिक्री आरआईएल सरकारी कंपनियों के मूल्य के बराबर मूल्य पर ही कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि इन 162 पेट्रोल पंपों में से 103 कंपनी के स्वामित्व तथा डीलरों द्वारा संचालित और डीलरों के स्वामित्व तथा उन्हीं के द्वारा संचालन वाले हैं. वहीं 59 पेट्रोल पंप कंपनी के स्वामित्व और परिचालन वाले हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि पहले कंपनी को इस मामले में फायदा नहीं होता था, क्योंकि सरकारी कंपनियां सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के कारण कम कीमत पर पेट्रोल की बिक्री करती थीं. ‘‘पर अब पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने के बाद इस बाजार में सभी के लिए समान अवसर हो गए हैं.’
आरआईएल ने कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बाद 2008 में देशभर में अपने पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे. उस समय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा पेट्रोल कम मूल्य पर बेचा जा रहा था, जिससे आरआईएल के पेट्रोल पंपांे से बिक्री आर्थिक दृष्टि से फायदे का सौदा नहीं रह गई थी.