scorecardresearch
 

रिलायंस ने सभी नूडल बेचने बंद किए

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में अपने रिटेल स्टोरों से सभी ब्रांड के इंस्टैंट नूडल हटाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में अपने रिटेल स्टोरों से सभी ब्रांड के इंस्टैंट नूडल हटाने का फैसला किया है. रिलायंस रिटेल के एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी दामोदर मल ने कहा, 'हमारा मानना है कि अनिश्चितता अनुचित है, लेकिन खुद को और अपने मूल्यवान हितधारकों में फिर से विश्वास जगाने की एक देशव्यापी प्रक्रिया शुरू करना जरूरी है.'

Advertisement

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि इन ब्रांडों को रैकों से उतार कर 'बिक्री के लिए नहीं' के मुहर के साथ वितरण केंद्र में वापस भेज दिया गया है. संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को औपचारिक सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी नियमों पर 100 फीसदी खरा उतरना चाहती है.

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने नेस्ले इंडिया को आदेश दिया है कि वह मैगी की सभी नौ किस्मों को बाजार से हटा ले और उनका उत्पादन तथा निर्यात भी रोक दे. रिलायंस रिटेल देश के 200 शहरों के 2,620 स्टोरों का संचालन करती है.

-इनपुट IANS से

 

Advertisement
Advertisement