scorecardresearch
 

रिलायंस केजी-डी6 में 1.5 अरब डालर का निवेश करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कृष्णा.गोदावरी बेसिन में समृद्ध गैस फील्ड्स से सटे चार गैस भंडारों से उत्पादन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 1. 5 अरब डालर निवेश का प्रस्ताव किया है. आरआईएल ने जुलाई, 2008 में जिन पर 5. 91 अरब डालर के निवेश से कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लाक में उपग्रह के जरिए पता लगाए गए नौ भंडारों के विकास का प्रस्ताव किया था.

Advertisement
X

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कृष्णा.गोदावरी बेसिन में समृद्ध गैस फील्ड्स से सटे चार गैस भंडारों से उत्पादन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 1. 5 अरब डालर निवेश का प्रस्ताव किया है. आरआईएल ने जुलाई, 2008 में जिन पर 5. 91 अरब डालर के निवेश से कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लाक में उपग्रह के जरिए पता लगाए गए नौ भंडारों के विकास का प्रस्ताव किया था.

हालांकि इन भंडारों की संख्या बाद में घटाकर चार कर दी गई जिनमें अगले चार.पांच वषरे में उत्पादन किया जाएगा. कंपनी ने पिछले सप्ताह हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय को एक क्षेत्रीय विकास योजना सौंपी जिनमें चार भंडारों के बारे में उल्लेख किया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इन भंडारों में 600 अरब घन फुट गैस का भंडार होने का अनुमान है.

आरआईएल के अधिकारियों ने निवेश के बारे में जानकारी देने से फिलहाल मना कर दिया है. कंपनी सूत्रों ने कहा कि आरआईएल ने अगले छह वषरे तक इन चार भंडारों से प्रतिदिन एक करोड़ स्टैंडर्ड घन मीटर गैस का उत्पादन करने की योजना बनाई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक 19 भंडारों की खोज की है जिनमें 18 भंडार गैस के हैं, जबकि एक भंडार तेल का है.

Advertisement
Advertisement