बाढ़ से बदहाल चेन्नई में राहत की खबर के कुछ ही घंटों बाद कई इलाकों में फिर भारी बारिश होने लगी. इससे पहले खबर थी कि तमिलनाडु में अब भारी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने चेतावनी भी वापस ले ली थी. सुधरते मौसम के साथ ही बचाव और राहत अभियान ने भी रफ्तार पकड़ी थी.
Rain resumes in several parts of Chennai (Visuals from Royapettah) pic.twitter.com/uGKJpWcJNr
— ANI (@ANI_news) December 4, 2015
इसलिए वापस ली थी चेतावनी
मौसम विभाग के डायरेक्टर बीपी यादव ने बताया कि चेन्नई के पास बना कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण की ओर बढ़ रहा है. इसलिए भारी बारिश नहीं होगी. पहले यह ठहरा हुआ था, जिसकी वजह से केंद्रीय तमिलनाडु सहित चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. लेकिन दोपहर बाद रोयापेटा, माउंट रोड, तांबरम और चेंगलापट्टु जैसे इलाकों में फिर भारी बारिश होने लगी.
बारिश थमी, बचाव बढ़ा
बारिश थमने के चंद घंटों बाद ही ठहरी हुई जिंदगी को कुछ रफ्तार मिली. यातायात व्यवस्था में सुधार के संकेत हैं. अराकोणम में राजाली एयर स्टेशन से कुछ कमर्शियल उड़ानें शुरू हुई हैं. अराकोणम से चेन्नई तक सबर्बन ट्रेन भी कुछ देरी के अंतराल से चलने लगी है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तांबरम से चेन्नई रूट पर भी ट्रेनें चलेंगी. मोबाइल फोन सेवाएं भी काफी हद तक बहाल की जा चुकी हैं.
NDRF ने बचाए 9000 लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि चेन्नई के कई इलाके अब भी जलमग्न हैं और ऐसी स्थिति में खाने-पीने की चीजें पहुंचने में परेशानी हो रही है. इस बीच, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान और तेज कर दिया है. एनडीआरएफ ने अब तक 9000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. 1.64 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. लेकिन मूडीचूर और तांबरम जैसे अत्यधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग राहत सामग्री मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
NDRF की 10 टीमें पहुंचीं
एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एनडीआरएफ की पांच और टीमें पंजाब से चेन्नई पहुंच गईं. पुणे से भी पांच टीमें भेजी गई हैं. वहीं, पटना और गुवाहाटी से 5-5 टीमें और भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के लोग रिलीफ कमिश्नर का जिम्मा संभाल रहे गृह सचिव और राज्य सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं. इस बीच, जिन क्षेत्रों में जलस्तर कम हुआ है वहां बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है.
जलस्तर घटा, पर ट्रेनें और उड़ानें रद्द
अड्यार नदी का जलस्तर कम हो गया है. अतिरिक्त पानी चेंबारामबक्कम झील में छोड़ा गया है. दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई बीच स्टेशन से तिरुनेलवेली, रामेश्वरम और हावड़ा के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन चेन्नई में रेलवे ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण शुक्रवार को 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई और पांच का रूट बदला गया है. सिंगापुर से चेन्नई आने-जाने वाली उड़ानें भी रद्द की गई हैं. सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से चेन्नई आने वाली 16 और चेन्नई से चांगी जाने वाली 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
अमेरिका ने भी की मदद की पेशकश
अमेरिका ने चेन्नई में आई अब तक की सबसे भीषण बाढ़ के कारण प्रभावित परिवारों के लिए गहरी संवेदना जताते हुए मदद मुहैया कराने की पेशकश की है. विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, अमेरिका भारत सरकार के संपर्क में है और चर्चा कर रहा है कि हम इस मुश्किल समय में किस तरह मदद मुहैया करा सकते हैं. हालांकि भारत ने अभी तक मदद का अनुरोध नहीं किया है. सायना नेहवाल ने भी बाढ़ पीड़ितों को 2 लाख रुपये की मदद देने की पेशकश की है.
तस्वीरों में देखें:
चेन्नई में पानी उतरा, तेज हुआ बचाव अभियान
चेन्नई: जल प्रलय की खौफनाक तस्वीरें
पढ़ें:
गूगल अर्थ ने दिखाई हकीकत
सात वजहें, क्यों पानी-पानी हुई चेन्नई?
चेन्नई में 200 रुपये लीटर मिल रहा है दूध
चेन्नईः बिजली जाने से वेंटिलेटर फेल, 18 बाढ़ पीड़ितों की मौत