उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे से कई इलाकों को राहत मिलती नजर आ रही है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर ज्यादातर इलाकों में सुबह-सुबह धूप खिल गई. पंजाब और हरियाणा के तमाम इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवाओं की वजह से कोहरा टिक नहीं पाया है और इस वजह से यहां पर आसमान साफ है.
उधर पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 500 मीटर रही तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 500 मीटर देखी गई. लेकिन राजधानी लखनऊ में लोकल लेवल पर बनी मौसमी स्थितियों के चलते घने कोहरे की चादर और यहां पर विजिबिलिटी 25 मीटर रिपोर्ट की गई. मौसम विभाग का कहना है उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में अगले 3 दिनों में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी.
मध्य भारत में भी गिर रहा तापमान
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर रही यहां पर ग्वालियर, भोपाल और अंबिकापुर में विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं गुना और सागर में हल्के कोहरे की चादर की वजह से विजिबिलिटी 200 मीटर रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की मध्य प्रदेश समित मध्य भारत के तमाम इलाकों में अगले 5 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी और किस वजह से कई और इलाके कोहरे की चपेट में आ जाएंगे.
पटना में सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक
पूर्वी भारत की बात करें तो यहां पर कई जगहों पर घना कोहरा बना हुआ है. मसलन पटना में घने कोहरे के चलते सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई. पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर की राजधानी इंफाल में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वोत्तर भारत में असम मेघालय मणिपुर त्रिपुरा अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम दर्जे का कोहरा अगले 3 दिनों तक बना रहेगा.
अंडमान निकोबार में 5 से 7 तक भारी बारिश का अनुमान
यह तो रही कोहरे की बात आइए बात करते हैं कि देश के दूसरे इलाकों में मौसम किस तरह का है. वैसे तो अंडमान निकोबार में दिसंबर का महीना टूर सीजन माना जाता है लेकिन इस बार दिसंबर की शुरुआत खराब मौसम से हो रही है. अंडमान निकोबार के पास में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से यहां ज्यादातर इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान और निकोबार दीप समूह में 5 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.