कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई को एक बडी़ कामयाबी मिली है. सरकार ने सीबीआई को कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता से पूछताछ की इजाजत दे दी है.
एच सी गुप्ता अभी केंद्रीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य हैं. सीबीआई इसे जांच में एक बडी कामयाबी मान रही है क्योंकि पहले केंद्र सरकार ने गुप्ता से पूछताछ करने की सीबीआई की अर्जी को ठुकरा दिया था.
सूत्रों के मुताबिक निजी क्षेत्र में दिये जाने वाले कोल ब्लॉक के आवंटन के लिये बनाई गयी स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता कोयला सचिव ही करते थे. कोयला मंत्रालय में एच सी गुप्ता का कार्यकाल 2006-09 के बीच था और इस दौरान हुए आवंटन भी सीबीआई जांच के दायरे में हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस कार्यकाल में 151 कंपनियों को 68 कोल ब्लॉक के आवंटन हुए थे और कोल मंत्रालय से दस्तावेजों की मांग कर रही सीबीआई को अभी तक इस दौरान किये गये आवंटन के पूरे दस्तावेज कोल मंत्रालय से नहीं मिल पाये हैं.