राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है. पीएम मोदी के द्वारा बुधवार को कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की हंसी पर कसे गए तंज पर कांग्रेस आग बबूला है.
इससे इतर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रामायण सीरियल का कुछ हिस्सा दिखाया गया है. इसमें शूर्पनखा जोर-जोर से हंस रही है, जिसके बाद लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पीएम मोदी ने आज रामायण सीरियल के दिनों की याद दिला दी.
रिजिजू के द्वारा ऐसा वीडियो शेयर करने पर रेणुका चौधरी ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि वह इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगी.
मामले के तूल पकड़ने के बाद किरन रिजिजू ने अपनी सफाई में कहा कि मैं वो वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है जो सारा देश देख रहा है. मैंने किसी का नाम नहीं लिखा है, ना ही किसी की तुलना की है. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ ये लिखा है कि पीएम ने इस दौरान संयम से काम लिया है.
This is highly objectionable, and I am going to file for privilege: Renuka Chowdhury, Congress on Kiren Rijiju posting a video of PM Modi's remarks on Renuka Chowdhury in Rajya Sabha yesterday. pic.twitter.com/9d7gEL0IqC
— ANI (@ANI) February 8, 2018
किरन रिजिजू के अलावा बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अमित ने लिखा कि किसी ने मुझे रामायण सीरियल की ये क्लिप भेजी है. क्या आप इस हंसी को पहचान सकते हैं.
राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामाSomeone sent me this video clip from Ramayana in response to ‘identify the laughter’ contest... Can you identify her? pic.twitter.com/3odFs9TXA9
— Amit Malviya (@malviyamit) February 7, 2018
बजट पर चर्चा से पहले ही राज्यसभा में रेणुका चौधरी मामले पर कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की ओर से बुधवार को रेणुका की हंसी पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की है.
Despite such vexatious laugh by Renuka Chaudhary ji PM Narendra Modi ji didn't get irritated. pic.twitter.com/pc5TGOYhZV
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 8, 2018
और हंस दी थीं रेणुका चौधरी
बुधवार को जब पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे उस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब उनके बयान पर प्रतिक्रिया में जब कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगीं इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी नाराजगी जताई, लेकिन मोदी ने नायडू को रोकते हुए कहा, "सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है.'
रेणुका ने जताया था विरोध
मोदी के इस बयान के बाद सदन में ठहाके गूंज उठे और रेणुका की आपत्ति उन ठहाकों में दब गई. रेणुका यही कहती रहीं कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है.